Naina lade lyrics in Hindi from Dabangg 3.

Share:

Naina lade lyrics in Hindi from Dabangg 3.

Naina Lade Lyrics in Hindi from movie Dabangg 3 sung by Javed Ali. The song is written by Danish Sabri and composed by Sajid Wajid.



दिल की बातें कही हैं
उसने पलकें झुकाके
इक नज़र उसने देखा
तुमको जो मुस्कुरा के

हम जहाँ थे वहीँ पर
खड़े रह गए
उनसे नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
जन्नत में भी शायद न हो
कोई हूर उस हसी की तरह
देखा नहीं चहरे पे हमने
कहीं नूर उस हसी की तरह
इश्क की वो इतदा है
हुस्न की वो इम्तिहां है
बा खुदा बा खुदा
क्या बताऊँ अचानक
क्या हुआ है मुझे
मुस्कुरा के जो उसने
जबसे देखा मुझे
तीर नज़रों के दिल में
गड़े रह गए
उनसे नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे
नैना लडे नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
चश्मे करम कीजिये सरकार हमारी तरफ
देखो इधर भी एक बार ऐ यार हमारी तरफ
है असर ये एक नज़र का
रोग हमने उम्र भर का ले लिया.. ले लिया..
दिल की बातें ये सब उनसे जा कर कहें
हर घडी हर समय उसके संग हम रहें
ख्वाब आँखों में कितने जड़े रह गए
उनसे नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए
नैना लडे के लडे रह गए

No comments